सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्रतिभा आई. टी. आई. बालसी सरायपाली में आज एड्स जागरुकता एवं रक्त दान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम प्रतिभा आई. टी.आई. के प्रशिक्षर्थी के द्वारा ग्राम बालसी में जागरुकता रैली निकाली गई।आई. टी. आई. में सरकारी अस्पताल सरायपाली एवं जिला अस्पताल महासमुंद से आए डॉक्टरों एवं उनकी पुरी टीम का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य विजय प्रकाश प्रधान के द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लिया गया।प्राचार्य विजय प्रकाश प्रधान ने कार्यक्रम में होने वाले गतिविधियों की जानकारी दिए। डॉ. यश धनगर, डॉ ऋषभ साहू, डॉ वर्षा सतपथी , पूर्णचंद विशाल सुभाष बारीक़, त्रिलोचन चौधरी, चिंतिमणि सिदार, तेजप्रकास धीवर, आर. के. नेताम, राजकुमार पटेल, ब्राह्मप्रकाश कर एवं उनकी पुरी टीम के द्वारा एच आई वी एड्स के संबंध में जानकारियां प्रदान करते हुए बताया एड्स का फ़ुल फ़ॉर्म है – एक्वायर्ड इम्यूनोडेफ़िशिएंसी सिंड्रोम. यह एक गंभीर बीमारी है जो ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है.एचआईवी वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है और श्वेत रक्त कोशिकाओं को नष्ट करता है. इससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो जाती है और व्यक्ति को जानलेवा संक्रमण और कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थों से यह फैलता है.एचआईवी को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) से रोका और इलाज किया जा सकता है. एचआईवी पॉज़िटिव होने का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि आपको एड्स है, लेकिन एड्स होने का मतलब ज़रूर होता है कि आप एचआईवी पॉज़िटिव हैं. एड्स से बचने के लिए , जिसमें एड्स वायरस के लक्षण, फैलने के कारण एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया ।एवं विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की शुरुवात आई. टी. आई. के छात्रों के द्वारा रक्त दान करके किया गया। प्रतिभा आई.टी.आई के रूपानंद बारिक, दमयंती पटेल, मुकेश कुमार पटेल , रमा रवानी , तोषकुमारी पटनायक , विनय कुमार चौधरी, समित बारीक़ एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी सहभागिता निभाई ।
फोटो