बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर जहाँ बवाल मचा हुआ है, वहीं इस मामले को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी रेत माफियाओं पर की कार्यवाही मांग रहे है। वहीं रेत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब अवैध गिट्टी का भंडारण और परिवहन का मामला सामने आ गया है। भोपालपटनम तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 में भद्रकाली थाना के सामने खनिज विभाग के नाक के नीचे 3 साल से जगदलपुर की बीएमएस कंपनी बिना खनिज विभाग के इजाजत के अवैध गिट्टी का भण्डारण और परिवहन कर रहा था। कार्यस्थल पर जेसीबी मशीन व बड़ी बड़ी गाड़ियों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियो को दी गई तो उनके भी होश फाख्ता हो गए।