महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मचेवा में दिनांक 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया गया है, जिसके उद्घाटन दिवस में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार, डॉक्टर मालती तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक महासमुंद, डॉक्टर मनोज शर्मा विभाग अध्यक्ष वाणिज्य ,श्री ओमप्रकाश पटेल विभाग अध्यक्ष थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर किया गया स्वयंसेवको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस बी कुमार द्वारा उद्बोधन में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा भावना से जुड़ी हुई है इसलिए समाज के साथ जुड़कर हमें कार्यों को करना है और अपनी एक अलग पहचान इन सात दिवस में बनाकर जाना है। जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि इन सात दिवस में स्वयंसेवको को दायित्व दिया जाएगा जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना गांव और शहर की दूरियों को मिटाने का कार्य करता है और स्वयंसेवक इस कार्य में अग्रसर होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। डॉ मनोज शर्मा द्वारा उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा की यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि साक्षर बनना केवल पुस्तक के ज्ञान से नहीं है, वर्तमान में मोबाइल की जानकारी अति आवश्यक है। श्री ओम प्रकाश पटेल ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवको को शुभकामनाएं देते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना में सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवक अपने कार्यों और व्यवहार से अपनी एक अमिट छाप गांव में छोड़कर जाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक कावेरी साहू द्वारा किया गया। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत होने वाली स्वयंसेवकों की दिनचर्या के अतिरिक्त बौद्धिक सत्र में होने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी ग्राम वासियों को प्रदान की।
इस उद्घाटन सत्र में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान डॉक्टर श्वेतलाना नागल, प्राध्यापक श्री अरविंद साहू ,श्री जगदीश खटकर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी और स्वयंसेवक उपस्थित थे।
फोटो