गांव में हर्षोल्लास का माहौल नियद नेल्लानार के ग्राम कुरुश के 62 परिवारों को मिलेगा लाभ
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
वंचित समुदाय व गरीबों को दोनों समय भरपेट राशन मिले यह राज्य शासन की प्राथमिकता में है। इसीलिये अंदुरूनी क्षेत्रों में प्राथमिकता से उचित मूल्य की दुकान का निर्माण किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें अपने गांव में ही अनाज उपलब्ध हो पाए। जनपद पंचायत बीजापुर की ग्राम पंचायत बुरजी में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान रंगरोगन के साथ बनकर तैयार है। इस दुकान के निर्माण होने से राशन कार्डधारी लगभग 316 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि नियद नेल्लानार के ग्राम कुरूश के 235 जनसंख्या के 62 परिवारों को राशन अब बुरजी के उचित मूल्य की दुकान से ही मिल जाएगा। इन सभी कारणों से गांव में हर्ष का माहौल है।

उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण होने के पूर्व ग्राम पंचायत बुरजी सहित इन ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर गंगालूर जाकर राशन लाने को मजबूर थे। पगडंडीं रास्ता के साथ ही नदी- नाला पार कर ग्रामीण राशन लाने को मजबूर थे। एक परिवार को मिलने वाले कम से कम 35 किलोग्राम चांवल को घर लाना हितग्राहियों के लिए दिनभर थका देने वाला कार्य था। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की राशि का उपयोग कर बने इस दुकान से ग्रामीण परिवारों को लम्बी दूरी तय करने की समस्या से निजात मिल पाएगी।
ग्रामीण बताते हैं कि गंगालूर से राशन लाने एक परिवार के 2 से 3 लोगों को जाना पड़ता था, रास्ता सही नहीं होने के कारण कावड़ के माध्यम से कंघे पर ढोकर, महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ राशन को सर में ढोने के लिए मजबूर थीं। दुकान बन जाने से हमें अपने ही गांव में राशन मिल पाएगा। जिससे ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है।