कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधानसभा बसना अंतर्गत ग्राम धानापाली में यादव समाज परिक्षेत्र धानापाली के द्वारा निर्माणाधीन राधाकृष्ण मंदिर में शुक्रवार को कुंभ भराई पूजन का आयोजन हुआ। पूजन कार्यक्रम में मुख्य रुप से बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि रामचन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे। पुरोहित एवं गणमान्य लोगो की उपस्थिति में वैदिक रीति रिवाज के साथ कुंभ भराई पूजन आस्था व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओ ने अपने सामर्थय के अनुसार धातू, अन्न, धन का दान कुंभ में किया। मौके पर पूरा माहौल भक्तिमय लग रहा था। इसके साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी लोगो का योगदान रहा।
सत्यकर्म और धार्मिक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है मंदिर : रामचंद्र अग्रवाल
मंदिर लोगो को धार्मिक कार्य एवं सत्य कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। मंदिर आस्था, जागरण और शक्ति का केंद्र होता है। रामचंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में लोगो से धर्म में बताए मार्ग में चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंदिर आने के बाद शक्ति की उपस्थिति का एहसास होता है। उन्होने उपस्थित लोगो से अपने संस्कार और संस्कृति की शिक्षा बच्चो को देने की बात कही। ताकि बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सके। इस अवसर पर फुलझर राज यादव समाज अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, उपाध्यक्ष बलीराम यादव, सचिव संतलाल यादव, कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव, संगठन मंत्री गोपाल यादव, संरक्षक दुलसिंग यादव, सादराम यादव, गयाराम यादव, विशेष यादव, पूरन यादव, प्रवीण यादव, परसुराम यादव, दूर्गा यादव, अजय यादव, भगत यादव, शोभलाल यादव, सालिकराम यादव, कुंजबिहारी यादव, साखाराम यादव, जयराम यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन व क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो