बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राप्त द्वितीय सेट गणेश का वितरण ग्राम पंचायत हेमाबंद के सरपंच श्री प्रमोद कुमार मारकंडे साथ में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ मारकंडे,तकनीकी सहायक इंजीनियर मैडम बेमेतरा के कर कमलो से कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चों को द्वितीय सेट पैंट, कपड़ा,ट्यूनिक गणेश का वितरण किया गया जिसमें माननीय सरपंच महोदय के द्वारा सभी बच्चों को प्रतिदिन शाला आने के साथ पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद में भी विशेष रुचि रखने के लिए प्रेरित किया गया, इंजीनियर मैडम में खाना खाने से पहले अपने हाथ धुलाई करके भोजन ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मार्कण्डेय ने छमाही परीक्षा की अग्रिम बधाई शुभकामनाए दी,इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक के.के. सिन्हा जी, शिक्षक आर सी पाल जी, टिकेंद्र बंजारे श्रीमती संसदीय आडील आदि उपस्थित रहे।