तहसीलदार की जांच टीम ने कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट।
तनुज सरकार पखांजूर।
बारदाना पंजी की जांच में खरीदे गए बारदाना के आधार करीब दो सौ नए बारदाने कम मिले। परलकोट क्षेत्र में बारदाने की काफी किल्लत चल रही है। बीते दिन ग्राम (पी वी बत्तीस) स्थित धान खरीदी केंद्र में जांच के लिए प्रशासन का दल पहुंचा जहा फड़ की हालत अव्यवस्थित थी जिसके चलते जांच दल द्वारा बोरी की गिनती करने में पसीने छूट रहे थे क्यों कि प्रभारी की धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्था, कही न कही जांच दल के ओर स्वयं प्रभारी के लिए गिनती सही तरीके से करना मुश्किल हो गया था प्रथम बार धान खरीदी केंद्र संचालित करने के वजह से प्रभारी अपनी न समझी का शिकार हुआ । जबकि जांच दल द्वारा अब तक की खरीदी का हिसाब सही पाया गया। जिसके चलते मंगलवार तक का स्टेज सही करने के लिए समय दिया गया है प्रशासन द्वारा फिर से इस केंद्र की जांच की जाएगी ।
मामले के पड़ताल में जब हमारी टीम वह पहुंची और गांव वालों से बात किया तो पाया कि ग्रामीणों को अब तक कोई अनियमितता का सामना नहीं करना पड़ा है सभी नियमों का पालन धान खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा किया जा रहा है।