व्यपारियो की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, निर्माण के लिए नपाध्यक्ष का जताया आभार
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने रविवार सुबह शहर के गोलबाजार में पालिका द्वारा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ज्ञात हो कि गोलबाजार व्यापारियों और ग्राहकों द्वारा वर्षों से बाजार में सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की जा रही थी। मांग पर श्रीमती महिलांग ने कार्य योजना तैयार कराया और इसका निर्माण शुरू कराया जो अन्तिमचरण में है। निर्माण पूर्ण होते ही इसका लोकार्पण कर लोगो की सुविधा के लिए इस शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए गोलबाजार के व्यापारियों ने श्रीमती महिलांग का आभार जताया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यकर्ता पालिककर्मी व व्यापारी मौजूद रहे।