नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) – नगर पंचायत नवागढ़ गौरवपथ वार्ड क्र.12 स्थित दाऊबन्द में दिनांक 01 दिसम्बर 2014 को नगर पंचायतनवागढ़, मित्र फाउंडेशन एवं नवागढ़ फुटबॉल टीम के तत्वाधान में संयुक्त रूप से श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया , उक्त तालाब नगर के मुख्य मार्ग में स्थित है, जिसमे लगातार जलकुम्भी का जमावड़ा होते जा रहा था, जिसे संयुक्त रुप से मिलकर सफाई कार्य किया गया, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत लोनहारे, तोरण निषाद पार्षद, विनोद तम्बोली संजय यादव, प्रवीण, भीखम, कुशाल,अरुण, जीतराम,अभिषेक, राहुल, शिवेंद्र, रामकुमार, हेमंत, सुनील, सफाई कर्मचारी, संजू पाल, दिलीप जायसवाल एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
श्रमदान के तहत किया गया तालाब सफाई कार्य
Related Posts
Add A Comment