बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंग आधारित हिंसा से निपटने और महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए फ्रंट लाईन वर्कर, आगनबाडी कार्यकर्ता, जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं, सखी वन स्टाप सेन्टर के कर्मचारियों का संवेदीकरण। आपातकालीन गैर आपातकालीन सेवाओं तक त्वरीत पहुंच कि सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्प लाईन नम्बर 112 और महिला हेल्प नम्बर 181, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, पर जागरूकता बढाया जा रहा है घरेलू हिंसा रिपोर्ट सखी वन स्टाप सेन्टर, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कि रोकथाम के लिए रिपोर्ट के लिए जागरूकता लाना, लिंग संसाधन केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर के बीच संबंध स्थापित करना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 (यौन अपराध से बच्चों के लिए रोकथाम) अधिनियम 2012 और पीडित मुआवजे आदि के संबध में आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत विशेष अधिकारो पर जागरूकता बेटी बचाव पेटी पढाओं अभियान, मिशन शक्ति अंतर्गत मिलने वाले सेवाओं जागरूकता, बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता हेतु कार्य किया जा रहा है इस दौरान जिले के फ्रंट लाईन वर्करों के साथ स्व सहायता समूहों, स्वयंम सेवकों, स्कूलों के छात्राओं को जागरूकता किया जा रहा है, इसके लिए भोपालपटनम ब्लाक के स्कूलों में में जागरूकता शिविर का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस दौरान महिला संरक्षण अधिकारी शीला भारद्वाज, सूची शुक्ला जिला समन्वयक, आनंदमई मल्लिक विधक सह परीविक्षा अधिकारी, लेखिका साहू, संमन्वक यूनीसेफ, पुष्पा बंजारे, महेन्द्र कश्यप द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।