उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
संगठन पर्व अंतर्गत उतई शक्ति केंद्र के कुल 07 बूथों के चुनाव के परिपेक्ष्य में बुधवार को 12.30 बजे विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) उतई में सर्व सम्मति से भाजपा के बुथ चुनाव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें जिला मंत्री रोहित साहू , चुनाव अधिकारी के रूप में अनिल साहू, श्रीमती शीतला ठाकुर एवं चुनाव सहयोगी द्वय के रूप में सोहन रिगरी उपस्थित रहे।
जिसमें सोनू राजपूत, चंदू देवांगन, लक्ष्मी नारायण साहू, रामप्रवेश साहू, विनोद हेडाउ, कांतिलाल साहू, श्रीमती विमला कामड़े को सर्वसम्मती से बुथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उक्त बैठक में प्रमुख रुप से सतीश चंद्राकर, हुबलाल चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, आशीष साहू, बृजमोहन साहू, रुपेश पारख, लता सोनवानी, दानेश्वरी देशमुख, संगीत रजक, शीतल रात्रे, ममता चंद्राकर, रंजना चंद्राकर, रूपा यादव, भीषम देवांगन, चिंटू सिन्हा, सकेश पटेल, वैभव देवांगन, दुर्गा सेन व राहुल यादव सहित भाजपाई कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।