शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में हम एक कदम और बढ़ चुके हैं – विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महासमुंद जिले के शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा के तहत नवनिर्मित ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पार्षद श्रीमती उर्मिला विजय और अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया साथ ही स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसके संचालन में स्थानीय नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में हम एक कदम और बढ़ चुके हैं। इससे न केवल नागरिकों को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें आसानी से मिलेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूध्द कसार, जिला प्रबंधक-शहरी श्री राहुल कुमार ठाकुर, श्री अनुपम शर्मा, जिला सलाहकार, श्री तेजस राठौर एफ.एल.ओ., श्री लेखराज ठाकुर उपअभियंता सीजीएमएससी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि हमर ’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ के माध्यम से महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य पहलुओं जैसे की संक्रमण नियंत्रण, टीकाकरण अभियान और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाओं पर काम किया जाएगा।
’’शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ महासमुंद शहर के प्रमुख इलाकों मौहारीभांठा, गुडरूपारा, कुम्हारपारा और पिटियाझर में स्थापित किया गया है। इन स्वास्थ्य केंद्रों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाना है। इससे विशेष रूप से शहरी गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी, जो पहले दूरदराज के अस्पतालों तक पहुंचने में सक्षम नहीं होते थे। क्लिनिक में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, दवाइयां और उपचार की सेवाएं मिलेगी तथा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी भी मिलेगी।