मुंगेली। कृषक सहयोग संस्थान मुंगेली के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 नवम्बर 2024 को पी एम श्री आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला बाल संरंक्षण अधिकारी श्रीमती अंजु बाला शुक्ला उपस्थित थी। साथ ही मंच पर स्कूल के प्राचार्य डॉ॰ आई॰पी॰ यादव, जिला संरंक्षण अधिकारी छवि लाल साहू, महादेव यादव उपस्थित थे। मंच पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय का स्वागत पुष्पगूंज से ललित सिन्हा द्वारा किया गया। जिला समन्वयक ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकने और संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ के दो जिले मे 50- 50 गाँव किए जा रहे जन जागरूकता गतिविधियों पर उपस्थित बच्चों को बताया और भारत सरकार के महिला एवं बल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा इस कार्यक्रम आयोजन विज्ञान भवन दिल्ली का लाइव प्रसारण बच्चो को दिखाया व सुना गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कम उम्र मे लड़की की शादी से उसके स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्परिणाम और बच्चो को 14 से 18 वर्ष अपने पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान देने के लिए बताया और साथ ही अगर किसी का कम उम्र मे माँ पिताजी शादी करते है तो आप लोग अपनी पंचायत, नगर निगम, या हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते है। लड़के और लड़की की उम्र का जाँच स्कूल के सर्टिफिकेट से तय किया जाएगा न की आधार से। बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे मे बताते हुये कही की 1 नवम्बर 2007 से लागू इस अधिनियम के तहत यदि18 साल से कम उम्र की लड़की व 21 साल से कम उम्र का लड़के का विवाह बाल विवाह माना जाएगा।इस तरह बाल विवाह शादी मे दोनों पक्ष के माता पिता एवं पंडित जी, सगे संबंधी और बैन्ड बाजे वाले सगे संबंधी तथा बरातियों पर भी कानूनी कार्यवाही होगी।प्राचार्य आई॰ पी॰ यादव ने सम्बोधन मे बच्चो को कम उम्र मे शादी न करने तथा अपने पढ़ाई और कैरियर पर लछित करने पर ध्यान देना चाहिए। बाल विवाह एक समाजिक कुप्रथा है। बाल विवाह का हम सभी को विरोध करना चाहिए और इसका अपने मित्रों, और आस पास किसी का बाल विवाह की जानकारी मिलती ही तो इसकी सूचना पंचायत और नजदीकी जिला अधिकारियों को देना चाहिए।प्राचार्य डॉ॰ आई॰पी॰ यादव बच्चों को बाल विवाह के संबंद मे संस्था का एवं मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। कार्यकर्म मे सहयोगकर्ता रत्न कश्यप, गाजनंद कश्यप, महादेव यादव, पारुल ओझा, संध्या कुजूर, संत्वना दत्ता, ज्योति जैसवाल, राजेंद्र प्रसाद साहू,पुष्पांजलि कोसले, राहुल वर्मा,पंकज मिश्रा योगदान रहा है।
Related Posts
Add A Comment