नवनियुक्त कुटरा सोसाइटी अध्यक्ष राजू कश्यप रहे मौजूद
जांजगीर – चांपा ( ट्रैक सीजी न्यूज / प्रमोद कश्यप )
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने ग्राम कुटरा सोसाइटी में धान खरीदी महापर्व का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर धूप दीप जलाकर व धान को तैल कर शुभारंभ किया इस अवसर पर भूमिपुत्र हुआ अन्नदाता किसानों एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 नवंबर से 31 जनवरी तक पंजीकृत किसानों से धान खरीदी किया जाएगा किसानों को उनके बेचे गए धान का 72 घंटे के भीतर बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा । छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन से धान खरीदी करेगी श्री चंदेल ने कहा कि यह महापर्वक किसानों को मेहनत और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है श्री चंदेल के ग्राम कुटरा पहुंचने पर किसान एवं ग्रामीण जनों ने श्रीफल व पुष्प माला भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर कुटरा सोसाइटी के अध्यक्ष राजू कश्यप ने अपना पद ग्रहण भी किया । वही इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री व कुटरा समिति के अध्यक्ष राजू कश्यप, इंजीनियर रवि पांडे जांजगीर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, खोखरा समिति अध्यक्ष अजय राठौर , गौद मंडी समिति अध्यक्ष प्रमोद कश्यप, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री विकास श्रीवास, मंत्री समर राठौर, मुनुंद समिति अध्यक्ष दिनेश राठौर ,शाखा प्रबंधक लेखराम कश्यप सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।