तिरुपति में आयोजित नेशनल सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे भास्कर राव
बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर वैदिक यूनिवर्सिटी में 5 एवं 6 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है । जिसमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में निवास कर रहे भास्कर राव पांढरे को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया है । जहाँ वे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए सामवेद पर आधारित भारतीयज्ञानपरम्परायाम् उपासनाक्षेत्रे सामवेदवाङ्गमयस्य अवदानम् शीर्षक पर अपने शोधपत्र का वाचन करेंगे ।
बता दें भास्कर राव छत्तीसगढ़ स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से प्रोफेसर रामकिशोर मिश्र के निर्देशन में सामवेदीय देवोपासनायाः वर्तमान संदर्भे अनुशीलनम विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं तथा वे छत्तीसगढ़ में सामवेद के एकमात्र शोधार्थी है।जिसके चलते उन्हें तिरुपति स्थित वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया है । जिस पर श्री राव के शोध निर्देशक प्रोफेसर रामकिशोर मिश्र,संस्कृत कॉलेज रायपुर की प्राचार्या डॉ राधा पांडेय, प्राध्यापक डॉ सत्येन्दु शर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा डॉ. हेमंत शर्मा डाँ विजय शर्मा , इष्ट मित्रों में डॉ नीलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी, नई दुनिया के जिला ब्यूरो आशुतोष शर्मा, पत्रकार युनियन जिला अध्यक्ष बलराज नायडू, ब्लाक अध्यक्ष रवि सेन ,महेश हरपाल, नितिन जैन, गौरव चंद्राकर, ललित मुखर्जी, ताराचंद पटेल दिलीप शर्मा, ललित पटेल, परमेश्वर यादव, आशुतोष गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
फ़ोटो