बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज) – स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र, बेमेतरा द्वारा ग्राम कठौतिया में उद्यम पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 20 ग्रामीणों को निशुल्क उद्यम प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना और उद्यमिता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कठौतिया के सरपंच श्री सुजित पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जोनल मैनेजर श्री राजेश साहू, जिला समन्वयक श्री विनायक यादव, और कई ग्रामीण उद्यमी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ग्रामीणों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने उद्यम पंजीयन की प्रक्रिया और उसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की। जोनल मैनेजर श्री राजेश साहू ने कहा, “उद्यम प्रमाण पत्र न केवल छोटे व्यवसायों को कानूनी पहचान दिलाता है, बल्कि सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने में भी सहायक होता है।”
सरपंच श्री सुजित पटेल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।
ग्रामीणों में उत्साह
शिविर में निशुल्क उद्यम प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद किया और इसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में एक बड़ा कदम बताया। जिला समन्वयक श्री विनायक यादव ने कहा कि यह शिविर ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सफल प्रयास है।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित ग्रामीणों और उद्यमियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।