बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) –
संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बेमेतरा माय भारत के द्वारा शासकीय पंण्डित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पादयात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर ग्राम कोबिया होते हुए पुनः महाविद्यालय तक आयोजित किया गया था जिसमें नेहरू युवा केन्द्र बेमेतरा के स्वंयसेवक एवं शासकीय पीजी कालेज बेमेतरा के छात्र छात्राओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान छात्र छात्राओ में बेहद उत्साह देखने को मिला जहां स्वंयसेवको ने बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के योगदानों को स्लोगन के माध्यम से लोगो के बीच रखा उपस्थित ग्रामीणों को उनके अधिकारों प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप शासकीय पंण्डित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा वीणा त्रिपाठी सम्मिलित रही जिसमें उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओ को संविधान प्रस्तावना का वाचन एवं शपथ दिलाकर भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री बी.आर साहू श्री एम एफ खान, राजश्री ,पून्नी कैवर्त सहित स्वामी विवेकानंद युवा मंण्डल के अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष श्री शिवम रात्रे, सचिव कामनी सेन, कोषाध्यक्ष श्री राहुल जायसवाल सहित मनीष साहू, हर्षा शर्मा, कुसुम वर्मा, राधिका निषाद, गोमती निषाद, रविशंकर दुबे, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के स्वंयसेवक उपस्थित थे।