अनूपपुर 27 नवम्बर 2024
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत चिन्हित हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 26 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में आयोजित किया गया। शिविर में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में 44 बच्चों की हृदय संबंधी जांच की गई। 26 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए। बच्चों की निःशुल्क सर्जरी आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत जबलपुर के बड़ेरिया मेट्रो हॉस्पिटल में कराई जाएगी। शिविर में एक बच्चे को उन्नत उपचार के लिए उच्च संस्थान में रेफर किए जाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया के मार्गदर्शन में प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम, डॉ. एस.एन. पिटानिया (डीईआईएम), डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, डॉ. प्रीति जैन, डॉ. आशीष कुमार शिवहरे, डॉ. अजय कुमार मंडल, डॉ. राजबाहोर साहू, एएनएम द्रौपदी राठौर, सुनीता राठौर, श्री रत्नेश गोस्वामी का शिविर में विशेष योगदान रहा।
हृदय रोगियों की इको जांच डॉ. के.एल. उमामहेश्वर कॉर्डियोलॉजिस्ट और डॉ. मनीष केड़िया कॉर्डियोलॉजिस्ट द्वारा की गई।