पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के संयुक्त निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी विवेक वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडबहाल में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार डडसेना थे | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुशासित रहते हुए और मेहनत के बल पर हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं| एनसीसी का जीवन एक अनुशासित जीवन होता है |जीवन में प्रगति के लिए अनुशासित होना बहुत जरूरी है |कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी श्री विवेक वर्मा ने एनसीसी के गठन व उद्देश्यों , एनसीसी लेने से लाभ, तथा विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने समस्त छात्र सैनिकों को अनुशासित रहकर जीवन भर सीखते रहने की बात| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ व्याख्याता श्री नमो कंकण प्रसाद तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना अधिक संघर्ष करेंगे आगे आने वाले दिन उतने ही अच्छे होंगे| इसलिए संघर्ष और परिश्रम से कभी घबराना नहीं चाहिए |इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक व साहसिक गतिविधियों प्रस्तुत की गई |सर्वप्रथम कंपनी कमांडर ममता साहू के नेतृत्व में सलामी परेड दी गई और विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई| सार्जेंट महेश सहिस और केडेट जगदेव ,ओम कुमार आदि ने साहसिक करतब दिखाकर छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया |इसी प्रकार मिडिल स्कूल गोंदबहल के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मनमोहन लिया| एनसीसी केडेटो ने मां तुझे सलाम जैसे समूह नृत्य प्रस्तुत करके एक सैनिक के जीवन गाथा को अल्प समय में ही प्रस्तुत करने का प्रयास किया |इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूतपूर्व एनसीसी छात्रों राजेंद्र साहनी, चेतन यादव ,ओम प्रकाश निखिल कुमार, महक वर्मा , हिमेश यादव, कुणाल सिंहा समेत सभी एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर विशेष सहयोग किया| इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण श्री कमलेश प्रजापति, जीवन कुमार ,चैतराम चौधरी, गोविंद साहू, देव कृष्ण पाणिग्रही, विद्याभोई, पुष्कर देवांगन, रजनी पात्रे, तबस्सुम नंद, भीमसेन पटेल, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री महासिंह दीवान ,प्राथमिक प्रधान पाठक दिनेश नायक, मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे | आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्री चैतराम चौधरी ने किया|
फोटो