बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) – पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में पिछले 14 नवंबर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई । जिलें में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से आज 24 नवंबर तक 19605 किसानों से 103646.24 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है । यानि की 238.62 करोड़ रुपये की धान खरीदी हो चुकी है । वही 10956 कृषकों को 130.88 करोड़ आनलाईन भुगतान किया गया है।
शनिवार रविवार छोड़ कर किसानों से धान की खरीदी की जा रही है । किसानों को धान खरीदी के 72 घंटे के भीतर भुगतान भी हो रहा है । मिली जानकारी अनुसार अब तक जिले के 10956 कृषकों को 130.88 करोड़ आनलाईन भुगतान किया गया है। धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ सभी धान उपार्जन केंद्रों में की जा रही है । नोडल अधिकारी भी सतत निरीक्षण और निगरानी कर रहे है ।
धान ख़रीदे केंद्रों में किसानों का धान बेचने का सिलसिला बढ़ रहा है । केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए छाया,पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है । वही माइक्रो एटीएम से 2000 से 10000 रुपये निकल निकालने की सुविधा भी उपलब्ध है ।
Previous Articleराज्य स्तरीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता नवागढ़ में होगी आयोजित
Related Posts
Add A Comment