प्रत्येक संकुल से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक एवं अन्य विकास खंडों से एक-एक आदर्श शिक्षक का सम्मान हुआ
यह आयोजन राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत सरायपाली इकाई के तत्वावधान में आयोजित हुआ
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छात्र -छात्राओं के समग्र विकास हेतु संकल्पित राष्ट्रीय संस्था शिक्षा अंजोर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा जिला स्तरीय स्व.श्री सत्यप्रकाश सतपथी आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सिमरन पैलेस सरायपाली में सरायपाली विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य, विद्याभूषण सतपथी के अध्यक्षता,डॉ.पूर्णानंद मिश्रा राष्ट्रीय संस्थापक-शिक्षा अंजोर भारत, सरायपाली भाजपा मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी,विरेन्द्र सतपथी, सुरेश्वरी सतपथी के विशिष्ट आतिथ्य में, शिक्षा अंजोर भारत के राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रेमचन्द साव,शिक्षा अंजोर भारत के संस्थापक सदस्य गजेन्द्र नायक,वारिश कुमार,डॉ.वीरेन्द्र कुमार कर, नीलम कुमार, कोषाध्यक्ष रीता पति,राष्ट्रीय संयोजक डिजेन्द्र कुर्रे,शिक्षा अंजोर भारत छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष पूनम साहू,शास.उच्च.माध्य.शाला किसड़ी के व्याख्याता किशोर कुमार रथ के उपस्थिति में आयोजन हुआ। विद्यालय में उत्कृष्ट योगदान एवं कार्य करने वाले सरायपाली विकास खंड के सभी 38 संकुलों से प्रति संकुल एक-एक शिक्षक का चयन किया गया। सभी चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद द्वारा प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र,शॉल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि चातुरी नंद विधायक सरायपाली ने कहा कि शिक्षक हमें जीवन के हर पहलू में मदद,अच्छे इंसान बनने,समाज में योगदान करने,अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने,हमें आत्मनिर्भर,ज़िम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाने,सही या गलत के मार्ग का चयन करना सिखाते हैं।शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक बच्चों के शांतिपूर्ण और निरंतर आत्म-विकास में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। वे मार्गदर्शक, प्रेरक और रक्षक होते हैं। अध्यक्षता करते हुए विद्याभूषण सतपथी ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने में, नैतिक मूल्यों को सिखाने में, व्यक्तित्व को मजबूत बनाने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।राष्ट्रीय संस्थापक डॉ.पूर्णानंद मिश्रा ने शिक्षा अंजोर भारत के उद्देश्य वाचन कर स्थापना एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।वीरेंद्र सतपथी ने स्व.श्री सत्यप्रकाश सतपथी के आदर्श जीवन,शैक्षणिक कार्यों एवं समाज सेवा व कल्याण हेतु किये गए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया,साथ ही कहा कि सरायपाली शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहे।अभिनव प्रयोग व नवाचार गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण करने से सरायपाली क्षेत्र अप्रत्याशित रुप से शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हुआ है।इस अभिनव प्रयोग को पूरे भारतवर्ष में ले जाने एवं बच्चों के समग्र विकास हेतु पुष्पा पारेश्वर,रेखा पुरोहित,वंदना सतपथी,निरुपमा देवता,पूर्णिमा नाग,डोलेश्वरी सिदार,तेजकुमारी भोई,ज्योति लता साहू,उषा चौहान,अंजु साहू,मीरा खंडेल,प्रेमलता नायक,तुष्टिका दास,सीता पटेल,वर्षा नंद,शीला बिस्वास एवं अन्य द्वारा शिक्षा अंजोर भारत सरायपाली इकाई द्वारा बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर सरायपाली विधायक चातुरी नंद के द्वारा अपने पूर्वजों के नाम,निरूपमा देवता द्वारा अपने पिता श्री संतोष सतपथी,वंदना सतपथी द्वारा अपने नाना स्व.श्री भक्तचरण साहू,संजय सतपथी द्वारा अपने पिता स्व.श्री सत्यप्रकाश सतपथी के स्मृति में पौधारोपण किया गया। इसी तरह से कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने-अपने पूर्वजों के नाम वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र,शॉल,श्रीफल से इनको मिला सम्मान
सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद व अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी विद्याभूषण सतपथी,डॉ.पूर्णानंद मिश्रा,सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल, सरायपाली भाजपा मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी के द्वारा संकुल केंद्र अमरकोट से श्री धनीराम साव,बहेरापाली से सोनूराम चंद्रवंशी,बैदपाली संकुल से सरित कुमार मांझी, बलौदा संकुल से हेमसागर प्रधान,बालसी संकुल से दिलीप कुमार प्रधान,बॉंझपाली संकुल से मॉंगमोती कुलदीप,बॉंजीबहाल संकुल से रेवती पटेल,बाराडोली संकुल से चंद्रभानू पटेल, भोथलडीह संकुल से निरंजन मेहेर,बिरकोल संकुल से दयासागर नायक, बोंदा संकुल से गिरधारी पटेल,चारभाटा संकुल से केशव चंद्र पटेल,डुड़ुमचुआं संकुल से दुर्गेश प्रसाद नायक,जम्हारी संकुल से शरद कुमार पटेल,झिलमिला संकुल से अनुपमा सतपथी,कैलेंडा से केशव प्रसाद साहू,प्रमिला पटेल,कनकेवा से केजुराम पटेल,केंदुआ संकुल से सुशील कुमार नायक,केजुवां संकुल से खिरोद जेरी,केना संकुल से निर्मल कुमार प्रधान,केंदुढार संकुल से प्रदीप सिंह ठाकुर,किसड़ी संकुल से स्वराज प्रधान,कुसमीसरार संकुल केंद्र से मुकेश कुमार प्रधान, लॉंती संकुल केंद्र से सत्यम स्वरूप पटेल,लिमगांव संकुल से नवीन टोप्पो,मल्दामाल संकुल से दुकालू नायक, मंदिर सरायपाली संकुल से रिंकी नंदे,नवागढ़ संकुल से बनमोती भोई,पैकिंन संकुल से ज्योति प्रधान,पझरापाली संकुल केंद्र से गिरधारी गढ़तिया,सरायपाली संकुल से रेशमा बेगम,सेमलिया संकुल केंद्र से सुखदेव मेहेर,सिंघोड़ा संकुल केंद्र से ओमप्रकाश ठाकुर, सिंघोड़ा ‘ए’ से घासीराम लोई,सिरबोड़ा संकुल से शांति बरिहा,टेमरी संकुल से मनबोध कुमार साहू,तोरेसिंहा संकुल केंद्र से टेकलाल भोई,चिवराकुटा से भोज कुमारी निर्मलकर,बसना विकास खंड से सुरेश साहू, बागबाहरा विकास खंड से अमित कुमार उइके,पिथौरा विकास खंड से अरविंद कुमार, महासमुन्द से रामनाथ यादव,केना सरायपाली से शैलेंद्र कुमार नायक, पतेरापाली से प्रमोद कुमार सामंतराय,बोंदा से लिंगराज देवांगन, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से पवन कुमार पटेल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित हुए।मंच संचालन शिक्षिका श्रीमती रेखा पुरोहित एवं श्रीमती वर्षा नंद द्वारा किया गया।यह सफल कार्यक्रम शिक्षा अंजोर भारत के सरायपाली इकाई के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हो पाया।