दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में विचार के लिए लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की है। इस सत्र में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की कोशिश भी करेगी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय कार्पोरेट मंत्री से प्रश्न किया है।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय कार्पोरेट मंत्री से सेंटर फ़ॉर प्रोसेसिंग एक्सरेलेटेड कार्पोरेट एग्जिट ( सी – पेस ) की स्थिति की जानकारी ली है।
( क) कंपनियों की “स्ट्राइक ऑफ ” प्रकिया में तेजी लाने के लिए केंद्रीय कार्पोरेट मंत्री से सेंटर फ़ॉर प्रोसेसिंग एक्सरेलेटेड कार्पोरेट एग्जिट ( सी – पेस ) की स्थापना की स्थिति क्या है.
(ख) ‘अनुपालन में सुगमता’ और ‘व्यवसाय करने में सुगमता’ को बढ़ावा देने की दिशा में हासिल की गई अन्य उपलब्धियों का ब्यौरा क्या है.
(ग) अनुपालन में सुगमता और व्यवसाय करने में सुगमता को बढ़ावा देने के लिए क्या उपाय किये गए है ?