राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप रायगढ़ में जिले के 4 खिलाड़ी शामिल
राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप रायगढ़ में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला योगासन संघ रायगढ़ के तत्वाधान में 5वीं सीनियर एवं 3रॉ मास्टर स्टेट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में आयोजित किया गया हैं। महासमुंद जिले से 4 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हैं, जिसमें पीलाराम बरिहा, देवेंद्र कुमार दीवान, नेहा नायक, गायत्री पटेल शामिल हैं। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल, आर्टिस्ट सिंगल, आर्टिस्ट पेयर व रिदमिक पेयर इवेंट आयोजित है। जिसमें सीनियर वर्ग में 4 ग्रुप शामिल हैं। खिलाड़ियों ने विगत वर्षों से योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिले की गायत्री पटेल सरायपाली ने ट्रेडिशनल इवेंट में 28 से 35 वर्ष महिला सीनियर वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रही हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने एवं पदक जीतने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद श्री लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, योगासन स्पोर्ट्स संघ सचिव गणेश राम कोसरे, उपाध्यक्ष हिरेंद्र देवांगन, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, सहसचिव तोरण यादव, सत्यनारायण दुर्गा, भागवत साहू, चित्रा खटकर, मन्नू निषाद, टीकम साहू एवं पालकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।