महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 22.11.2024 को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार कंप्यूटर आधारित (power point presentation) का आयोजन “ भारतीय लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियाँ :- वर्तमान संदर्भ में ” विषय पर रखा गया। इस अवसर पर डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, श्री केसर चंद्रवनपाल सहायक प्रध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग, श्री विजय कुमार मिर्चे की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजन कर किया। सभी प्राध्यापकों का बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम डॉ. मालती तिवारी जी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सशक्त निर्वाचन प्रक्रिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । लोकतांत्रिक राष्ट्र की यह हमारी परंपरा रही है कि प्राचीनता के साथ-साथ नूतनता को भी स्थान देते हैं। राष्ट्र जितना बड़ा होता है उनकी लोकतांत्रिक समस्याएँ उतना ही बड़ा होता है जैसे भाषावाद , क्षेत्रवाद , संप्रदायवाद , भ्रष्टाचार , अशिक्षा इत्यादि जिसे लड़ने के लिए हमें लोकतांत्रिक संस्थानों को अनैतिकता और भ्रष्टाचार से मुक्त रखना पड़ेगा । इस अवसर पर श्री केसर चंद्र बनपाल जी ने युवाओं के भागीदारी पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी युवाओं को मतदान कार्य में भाग लेना चाहिए । विभिन्न निर्वाचन प्रणालियों की समझ राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका को तय करता है।श्री विजय कुमार मिर्चे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पीपीटी आधारित सेमिनार के लिए समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया। सेमिनार में तृतीय सेमेस्टर से टिकेश्वरी नेताम , मोनिका सोनवानी , अनिशा मिंज तथा प्रथम सेमेस्टर से पूर्णिमा दीवान , जानकी साहू , महेंद्र कुमार , मायावती ठाकुर , पूजा पटेल , प्रियंका जांगड़े , आरती प्रजापति , उमेन्द्र पटेल धनंजय साहू इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भी अपने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर से प्रेमज्योति ढिढ़ी , भावना साहू एवं प्रथम सेमेस्टर से मनोहर सोनवानी ,भैरव साहू , ममता , उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के लिए संचालन व आभार व्यक्त श्री विजय कुमार मिर्चे के द्वारा किया गया ।
फोटो