समाजसेवी गुरमीत सिंह बग्गा के सौजन्य से प्राप्त स्वेटर का वितरण किया गया।
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में स्वेटर वितरण कार्यक्रम भानुप्रताप चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।विशिष्ट अतिथि के रूप में जयराम प्रसाद सूरजपुर विकासखंड परियोजना अधिकारी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, विजेंद्रलाल जायसवाल समन्वयक संकुल केंद्र रामनगर, श्रीमती कैलासो उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति रुनियाडीह रहे।
संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बिश्रामपुर के समाजसेवी गुरमीत सिंह बग्गा के सौजन्य से 28 नग डार्क ब्लू स्वेटर प्राप्त कर विद्यालय का मोनो लगाकर बच्चों को प्रदान की गई। ऐसा करने से बच्चों के मन से प्राइवेट स्कूल में पढ़ ना पाने का मलाल को दूर किया जाता है। क्षेत्र में पड़ रहे तेज ठंड से बचने, बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाना है ताकि वे विद्यालय रोज आ सके। विदित हो कि गुरमीत सिंह बग्गा के द्वारा पिछले 3 वर्षों से विद्यालय को प्रतिवर्ष आवश्यकता अनुरूप डार्क ब्लू स्वेटर प्रदान की जाती है, जिसका वितरण बच्चों को ठंड से बचने के लिए किया जाता रहा है।अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रधानमंत्री अजय विश्वकर्मा व उप प्रधानमंत्री देव सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक मंत्री रजवंती राजवाड़े तथा निकिता विश्वकर्मा के सहयोग से मां सरस्वती की छाया प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा अपने उद्बोधन में समाज के सहयोग से प्राप्त स्वेटर का वितरण प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर मोनो लगाकर करने को सराहनीय बताते हुए इसे अन्य विद्यालयों हेतु अनुकरनीय बताया तथा उपस्थित बच्चों को ठंड से बचने के लिए इसे प्रतिदिन पहनकर विद्यालय में आने एवं मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। जयराम प्रसाद द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित बच्चों को घर तथा समाज के असाक्षर जिनकी उम्र 15 वर्ष से 100 साल के बीच है को अक्षर ज्ञान एवं गणितीय कौशल को बताते हुए बुनियादी जरूरत को पूरा करने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा समाजसेवी गुरमीत सिंह बग्गा की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया तथा बाल कैबिनेट के मंत्री रिंकी राजवाड़े, सुनीता, कलावती, चित्रकुमारी, दीपक राजवाड़े, योगेश सिंह, रुपा, शिवम विश्वकर्मा व टिकेश्वरी राजवाड़े सक्रिय रहे।