बेमेतरा/नारायणपुर (ट्रैक सीजी न्यूज) – ग्राम पंचायत नारायणपुर मे कार्तिक पूर्णिमा के
दिन देव दीपावली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, इस पर्व पर महिलाओं ने शाम 6 बजे तालाब में दीप जलाकर दीपदान कर पूर्णय प्राप्त किए । जिसमें बड़ी संख्याओं में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए, जहां लोगो ने तालाबों में पूर्णिमा
स्नानकर दीपदान किया, साथ ही मंदिरों में भी भीड़ जुटी, जहां भक्त देवी देवताओं के दर्शन कर मनवांछित फल की कामना की। गौरतलब है, कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन बेहद कल्याणकारी माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा स्नान एवं दीपदान करने का विधान है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है, ज्योतिषों की माने तो कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा और मंगल एक दूसरे की राशि में रहने से राशि परिवर्तन योग बना। साथ इस दिन गजकेसरी एवं बुधा दिव्य राजयोग भी बना इन सभी योग में किए जाने वाले पूजा पाठ एवं दान सौ गुना फलकारी होने के साथ सभी आर्थिक कष्ट को दूर करने वाले होते हैं,करती कार्तिक पूर्णिमा के दिन तालाबों एवं नदियों में दीपदान करने का महत्व माना जाता है जिसे इस कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ दीपदान करने में लगी रही।
Previous Articleजिला शिक्षा अधिकारी से किया आत्मीय भेंट – द्रोण पटेल
Related Posts
Add A Comment