बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रीति खोखर चकियार के द्वारा पामेड़ क्षेत्र के आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पामेड़ में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 49 बच्चों को लाभांवित किया गया साथ ही आयोजित बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक, डॉ. केके नाग एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे। पामेड़ में पोषण पुनर्वास केन्द्र को खोले जाने की आवश्यकता पर भी चर्चा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चकियार के द्वारा पामेड कन्या आश्रम शाला और प्राथमिक स्कूल भट्टीगुडा के 75 बच्चों के साथ न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेकर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाने के लिए निर्देशित किया गया। आंगनबाडी स्तर पर गृह भेंट को बढ़ाकर महिलाओं और किशोरियों में सही पोषण पर व्यवहार परिवर्तन की दिशा में जागरूकता बढाने के लिए बताया गया।
इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।