बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ब्राह्मण समाज बसना द्वारा हरि लक्ष्मी विप्र भवन, ब्राह्मण धर्मशाला बसना में वार्षिक स्नेह सम्मेलन (आंवला तली) विगत शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि श्री नित्यानंद मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि पंडित कुंज बिहारी महापात्र ,बलराम पाणिग्राही एवं हरिवंश मिश्रा की उपस्थिति में पंडित जय कृष्ण मिश्रा व करुणाकर दास द्वारा समाज के यजमान छबिमन्यु सढ़ंगी सपत्नीक बैठकर आंवला पूजन भगवान श्री जगन्नाथ ,भगवान परशुराम और वेद माता गायत्री की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। ब्राह्मण समाज के जिला प्रवक्ता तरुण दास द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ सामाजिक गतिविधि ,समाज बसना द्वारा किए गए कार्यों ,सामाजिक बुराईयों व समाज की अपेक्षाओं का विस्तार से जानकारी दी गई। सभी मंचस्थ अतिथियों का श्रीफल , अंग वस्त्र व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। बसना समाज में आस्था रखते हुए सचिन्द्र कर बिटांगीपाली , उद्धव लाल सढ़ंगी आमापाली, अरविंद मिश्रा मोहका,योगेन्द्र नंदे अरेकेल व प्रमोद कर गढ़पटनी ने सदस्यता ग्रहण किया।समाज उन्हें तिलक चंदन लगाकर सम्मानित किया।अतिथियों के स्वागत तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक जनों की उपस्थिति में विवेकानंद दास, नरेश मिश्रा एवं नीरज दास के कुशल संचालन से आरंभ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी आस्था मिश्रा ,अनाया देवता, मुक्ता सतपथी, श्रुति मिश्रा ,आराध्या मिश्रा ,अनन्या दास साहू ,आराध्या शर्मा, वात्सल्य दास ,समृद्धि मिश्रा, शरण्या शर्मा ,पूनम कर ,ओम दास ,अंशिका त्रिपाठी ,ईशा दास, आस्था दास, सिद्धार्थ चंदन मिश्रा कर,आद्या कर ,सांई अथर्व त्रिपाठी, अर्पिता दास एवं सांई अरविंद त्रिपाठी द्वारा गीत, कविता, नृत्य एवं धर्म जागरण का संदेश इत्यादि का मनमोहक प्रस्तुति हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट व हुलहुली से विप्र भवन गुंजायमान हुआ । प्रति वर्षानुसार समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।जिसमें कक्षा दसवीं से प्रथम दीपिका सढ़ंगी पिता उद्धव लाल सढ़ंगी, द्वितीय नीरज सतपथी पिता धनुर्जय सतपथी, तृतीय अदिष्टा दास पिता दिलीप दास, कक्षा 12वीं से प्रथम निमेश कर पिता सुज्ञान कर , नवोदय चयनित अनुराग कर पिता विनय कर, NEET में चयनित दीपांशु त्रिपाठी पिता अरुण त्रिपाठी , राज्यपाल पुरस्कृत स्काउटर गिरीश पाढ़ी पिता अंतर्यामी पाढ़ी, राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता बेंगलुरु में द्वितीय स्थान प्राप्त कुमारी सुप्रिया दास पिता आनंद कुमार दास, प्लाटून कमांडर चयनित नीरज कुमार सढ़ंगी पिता अभिमन्यु सढ़ंगी एवं NIT राउरकेला से पी एच डी उत्तीर्ण उत्तम कर पिता अरुण कर को श्री राधाकांत कर एवं श्री गुणसागर देवता द्वारा सभी प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो व ब्राह्मण समाज बसना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विगत एक वर्ष में समाज को दान स्वरूप राशि देने वाले दानदाताओं को अंग वस्त्र व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी समाज के सचिव श्री ललित मिश्रा एवं सहसचिव बसंत देवता द्वारा दी गई । इस बीच बसना विधानसभा के विधायक सम्मानीय डॉक्टर संपत अग्रवाल जी कार्यक्रम में उपस्थित होकर समाज के क्रियाकलापों व कार्यक्रम को देखकर खुशी व्यक्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हो कर विधायक माननीय डाॅ . सम्पत अग्रवाल ने प्रतिभागियों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया । सामाजिक एकता बनाए रखने हेतु ऐसे कार्यक्रम करते रहने हेतु संदेश देकर, समाज को जो भी आवश्यकता हो विधायक निधि से तत्काल स्वीकृति देने की घोषणा की जिस पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई । इस वर्ष कार्यक्रम में बसना व बसना विकासखंड के अन्य गांव से अधिकाधिक संख्या में भी विप्र उपस्थित होकर कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया। रायपुर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी श्री गुणनिधि मिश्रा, उड़ीसा के नरसिंहनाथ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गिरीश नायक व उनकी पूरी टीम कार्यक्रम में उपस्थित हुए । बसना सिंध समाज, अग्रवाल समाज के प्रतिनिधीगण कार्यक्रम में उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया । राधेश्याम अग्रवाल द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में समाज को कार्यक्रम के दिन ही एक नग बड़ा कूलर प्रदान किया । श्री कुंज बिहारी महापात्र द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में 5100₹,सुरेखा दास द्वारा 500₹ समाज के उत्थान के लिए नकद राशि प्रदान किया। श्रीमती कल्पना कर सुपुत्र सुज्ञान कर ने पूजन हेतु एक नग कलश प्रदान किया। गुणनिधि मिश्रा रायपुर द्वारा एक कूलर ,पंडित करुणाकर दास द्वारा एक कूलर बद्री प्रसाद पुरोहित द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में एक वाटर कूलर समाज को प्रदान करने की घोषणा की । सभी उपस्थित जनों ने मिलकर एक साथ भोजन ग्रहण किया व एक परिवार की भांति आपस में मिलकर खुशीयां मनाईं । अंत में समाज के अध्यक्ष हेमंत दास द्वारा उपस्थित विप्र परिवार, दानदाताओं , बसना विधायक डाॅ . संपतअग्रवाल , अग्रवाल समाज, सिंध समाज, रायपुर , सरायपाली ,नरसिंह नाथ से आए समस्त विप्र जनों को व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों को धन्यवाद देते हुए आभार माना साथ ही समाज के उत्थान के लिए युवाओं को अंतर्मन से जुड़ने का आह्वान किया।बसना समाज की कार्यकारिणी सदस्यों वृंदावन सतपथी, अयोध्या प्रसाद मिश्रा,बलदेव मिश्रा, आनंद बिलास दास,गुणनिधि देवता, हेमसागर मिश्रा, अंतर्यामी पाढ़ी, किशोर चांद, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आनंद कुमार दास, छबिमन्यु सढ़ंगी, सुबास देवता,भुवनेश दास,अरुण मिश्रा,बद्रीप्रसाद पुरोहित,रमेश कर फकीर दास, दिलीप दास, गुलाब सतपथी,भगवान दास,अखिलेश कर ,भूपेंद्र शर्मा ,अरुण मिश्रा, धर्मेन्द्र महापात्र ने विशेष रूप से उपस्थित हो कर सहयोग प्रदान किया।
फोटो