बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जनपद पंचायत भोपालपटनम की ग्राम पंचायत अर्जुनल्ली के किसान कोरम सम्मैया के खेत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कुआं का निर्माण किया गया है। कुएं की सहायता से अपने खेतों में सिंचाई कर हितग्राही वर्तमान में अतिरक्ति आमदनी कमा रहे हैं। मनरेगा के इस कार्य में कुल 462 मानव दिवस सृजित हुए। हितग्राही के परिवार के 3 सदस्यों को भी 51 दिवस का रोजगार मिला, जिससे उन्हें कुल राशि 12 हजार 3 सौ 93 रूपए की मजदूरी प्राप्त हुई।
कोरम सम्मैया बताते हैं कि मेरे परिवार में कुल 5 सदस्य है, अकेले की कमाई से परिवार का पालन पोषण कठिन हो रहा था। कुंआ खुदाई के पहले उनकी साढ़े 3 एकड़ की कृषि भूमि बारिश के भरोसेे थी। सिंचाई के लिए अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण वे अपनी कृषि भूमि में मात्र एक फसल ही ले पा रहे थे। मेरे खेत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 लाख रूपये की लागत से कुआं स्वीकृत हो गया। उन्होंने आगे बताया कि खेत में मनरेगा से बने कुंए से सब्जी उत्पादन करके मैं अतिरिक्त कमाई कर रहा हूं। सिंचाई का साधन मिलने से फसल सूख जाने का जोखिम कम हो गया है। खेतों में पानी की आवश्यकता पड़ने पर कुएं की सहायता से सिंचाई करने का ही परिणाम है कि मेरे खेत में धान व सब्जियों की पैदावार बढ़ गई है। वर्तमान में मुझे सब्जी उत्पादन से लगभग 25 हजार रुपयों की आदमनी हुई है।