बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शाला परिवार बरपानी ब्लॉक कसडोल द्वारा बाल दिवस व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती व भारत माता की पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर व राज्यगीत के साथ शुरू हुआ । वही देश के पूर्व व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यर्पण किया गया । विद्यार्थियों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म सन 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था । उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी वही हुआ ,उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए । वापस आकर देश की आजादी में विशेष योगदान दिया । पंडित जवाहर लाल नेहरू नन्हे मुन्ने बच्चों से बहुत प्रेम करते थे। व उनकी खुशियो के लिए व शिक्षा स्वास्थ्य के लिये , देश के अग्रिम भविष्य राष्ट्र निर्माता मानते थे । उन्होंने अपने जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।तब से आज तक 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाते आ रहे है।बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे । उपप्राचार्य कोमल सिंह ठाकुर व निर्मल सिंह ठाकुर उपसरपंच ने कहानी सुनाकर बच्चों को उत्साहित किया, ए. के. सांड व दीपक साहू ने मनमोहक बाल दिवस गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में चित्रकला में भाग लिए बच्चों को पुरुषोस्कृत किया गया, सभी के लिये भोजन कि ब्यवस्था भोजन बनाने से लेकर खिलाने तक पुरे उत्साह के साथ व सभी विद्यार्थियों को पेन सभी शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से रखी गयी थी | संस्था प्राचार्य आर.एन.पटेल ने बच्चों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया| उक्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति अध्यक्ष दयाराम साव, सदस्यों में जगदीप सिंह ठाकुर, अदालत नेताम, कृष्णा श्रीवास, विजय राजपूत शिक्षकों में जे.के. नायक, के.के. वर्मा, एस.के. साहू, इंदिरा पटेल, दीपक नायक, के.बी.नायक, लोचन पटेल, पवन पटेल,मनीराम मैत्री,उर्मिला सिंह ठाकुर, विनीता नायक, टी. सी. भोई, सुषमा ठाकुर व द्वारिका चौहान उपस्थिति हुए | कार्यक्रम का संचालन एल.एस. भोई व बी.एल.सिदार ने किया
फोटो