महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा तुमगांव में बच्चो के नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम के साथ बाल दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य, संगीत, और कविता पाठ में बढ़-चढ़कर अपनी प्रस्तुति दिया। खेल-कूद और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।
इस पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बच्चों को ज्ञान वर्धक एवं मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।
विद्यालय के प्रधानपाठक श्रीमती करुणा ठाकुर एवं शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया और उन्हें पंडित नेहरू के विचारों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरित किए गए एवं सभी के लिए आंशिक नेवता भोज का आयोजन भी किया गया।इस आयोजन ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी और उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया। कार्यक्रम के सफल बनाने मे स्कूल के शिक्षक श्री द्वारिका साहू , श्रीमती आरती चंद्राकर, श्री मदन सिंग ध्रुव , कुमार साहेब कुर्रे ,श्रीमती ज्योति नेताम, श्री डुगेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।