दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर के अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिकल मीडिया से जुड़े सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।श्री वर्मा ने कहा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधार शिला है। वर्मा ने आगे कहा की निष्पक्ष प्रेस और निर्भीक पत्रकारिता स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है मीडिया के माध्यम से नागरिकों को उनके अधिकार और दायित्व के प्रति सचेत कर प्रदेश एवं देश हित,व, लोक हित समाज के प्रति जागरूकता करते हैं। और निष्पक्ष प्रेस के महत्व और योगदान याद करने का आज दिन है। श्री वर्मा ने कहा की हम सभी लोग साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मीडिया हमारे लोकतंत्र में अपनी भूमिका का सम्यक निर्वाह करते हुए देश प्रदेश को प्रगति के पद पर अग्रसर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।