पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बाल दिवस 14 नवम्बर के उपलक्ष में बाल भोज का आयोजन पिथौरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए रखा गया साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कुर्सी दौड़ और बिंदिया लगाओ प्रतियोगिता म्यूजिकल रेस आदि का बालिकाओं ने भरपूर आनंद उठाया संस्था के प्राचार्य आशाराम बरिहा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति अटूट स्नेह और विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए बच्चों को अपना स्वर्णिम भविष्य के लिए मेहनत ज्ञान, क्रीड़ा और शिक्षा पर भरपूर जोर देने ध्यान देने कहा इस अवसर पर पुरे पूरे विद्यालय स्टाफ के द्वारा खीर पुरी खरपुरी के साथ ही मिष्ठान वितरण करते हुए संपूर्ण बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।साथ ही विद्यालय के छात्रा परिषद व मंडल,ईको क्लब,क्रीडा क्लब, प सांस्कृतिक क्लब तथा कक्षा प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान करते हुए बाल दिवस कि शुभकामनायें समस्त शिक्षक शिक्षिका ओ ने दिया l अंत में छात्रा परिषद अध्यक्ष कुमारी कोमल ठाकुर ने ऐसे अपूर्व आयोजन के लिए सबका आभार प्रगट करते हुए गुरु शिष्य परम्परा के अबाध निर्वहन के लिए आशा व्यक्त करते हुए शा क उ मा वि के गौरव को बेहतर परीक्षा परिणामो और सफल व्यक्ति बनने के लिए सभी गुरुजनों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।