शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
बच्चों के कल्याण के प्रति नेहरू जी की प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा, पोषण और सुरक्षात्मक वातावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षित, स्वस्थ बचपन सुनिश्चित करने की आवश्यकता की याद दिलाता है।
जिसके उपलक्ष्य में धमतरी जिले के डूबान क्षेत्र के ग्राम मोंगरागहन के आदर्श शासकीय हाई स्कूल मोंगरागहन में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी बाल दिवस सह बाल क्रीडा का आयोजन बड़े ही सुन्दर तरीके से किया गया, जिसमें शाला परिवार के द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न आकर्षक खेल गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी शामिल किया गया, विभिन्न खेल गतिविधियों में बच्चों के द्वारा एक छात्र को एक दिन के लिए प्राचार्य बना कर उसके दिसा निर्देश मे बाल दिवस को और रोचक बनाया गया ।
जिसमे मोंगरा गहन के सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बच्चे शामिल हुवे ,और उत्साह वर्धन के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रामसिला कोर्राम ग्राम अध्यक्ष एवं गंगरेल मंडल महामंत्री भाजपा श्री चन्द्रहास जैन जनपद सदस्य श्री शैलेश नाग हाई स्कूल शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री सोना राम मंडावी ,कन्हैया यादव पुरषोत्तम कौशिक साहित छेत्रवाशी ग्रामीण जन मातृ शक्ति एवं सभी शिक्षक शिक्षिका गण प्राचार्य हाई स्कूल ,माध्यमिक ,प्राथमिक साला के हेडमास्टर सहित सभी वरिष्ठ जानो ने बच्चों को आशीर्वाद देकर वाल दिवस को यादगार बनाएं।