पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय हाई स्कूल अरंड में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सक्रिय सदस्य एवं ग्राम प्रमुख श्री शिवचरण ध्रुव के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं नेहरू जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य श्री सोनसाय पटेल ने अपने संबोधन में नेहरू जी को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने विभिन्न गतिविधियां कराई गई एवं विजय प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं नकद इनाम भी बांटे गए। रंगोली में प्रथम सुमन यादव द्वितीय साक्षी तृतीय परिनिधि, चित्रकला -प्रथम प्रमोद ठाकुर द्वितीय टिकेश्वर ध्रुव, निबंध लेखन -प्रथम लता साहू द्वितीय सीमा पटेल , कुर्सी दौड़- प्रथम वंदना द्वितीय चांदनी के अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को तत्काल पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में विद्यालय स्टाफ श्री प्रदीप कुमार कर व्याख्याता ,श्री टीकम पटेल शिक्षक ,श्री नाथूराम साहू लिपिक ,कुमारी क्षमा निषाद आईसीटी प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो