पखांजूर : भोर कीर्तन संग नगर भ्रमण का आज 25 वा दिन था,बता दे कि कार्तिक मास के पूरे एक महीना तक बंग बंधु सुबह 4 बजे से नहा धोकर तैयार होने के बाद कापसी गांव के ग्रामीण कार्तिक सरकार, सरोज दास, लालू बाछाड़ गोविंद दास, रेखा साना, प्रेमानंद मंडल, शांति घोष, सुशील पाल, मधु खंडेलवाल संतोष साहा अन्य सैकड़ों ग्रामीण जन एक साथ राम नाम का जाप करते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर रहे हैं आज 25 वा दिन कीर्तन के नगर भ्रमण श्रोताओं ने कापसी खास पारा वार्ड क्रमांक एक में प्रवेश किया सर्वप्रथम रंजीता निखिल सरकार, लक्ष्मी दत्ता, तनुजा दत्ता, सुष्मिता दत्ता, रीना स्वतंत्र नामदेव, कुसुम गजाधर जैन, सीमा मनोज सांडील,शिखा मरण साहा ने अपने-अपने घरों के मंदिर एवं तुलसी चौराहा में पूजन करवाया और भजन कीर्तन किया बंग बंधुओं का यह कार्तिक महीना इसी शनिवार को समाप्त हो जाएगा और 30 दिनों तक किए नगर भ्रमण में एकत्रित दाल चांवल रुपए इत्यादि सभी सामग्री के साथ पूरे गांव के लिए महाउत्सव के रूप में खिचड़ी बांटा जाएगा।