पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत स्काउट्स गाइडस विकास खंड स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जाँच शिविर शा उ मा वि सावित्रीपुर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद अध्यक्षता श्रीमती मनमीत कौर सलूजा उपाध्यक्ष स्काउट गाइड संघ पिथौरा अतिविशिष्ट अतिथिश्रीमती शिवकुमारी मलिनदास मानिकपुरी सरपंच ग्राम पंचायत सावित्रीपुर विशिष्ट अतिथि येत राम साहू जिला अध्यक्ष, स्काउट/ गाइडस सत्यनारायण अग्रवाल, अध्यक्ष स्थानीय संघ, स्वप्निल तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,दुलीकेसन साहू छबि लाल रात्रे विधायक प्रतिनिधि,आरती रात्रे जनपद सदस्य, श्रीमती देवकुमारी चौधरी श्रीमती नीलम गोयल उपाध्यक्ष द्वय, विक्की सलूजा मलिन दास केतब बारीक़ गोकुला प्रधान , पी सिदार प्राचार्य सर्वप्रथम अतिथियो को जनरल सैल्यूट से अभिवादन पश्चात् स्कार्फ लगा कर स्वागत कर शिविर संचालक रामकुमार नायक द्वारा शिविर स्वागत भाषण एवं शिविर प्रतिवेदन वाचन में बताया कि 38 से अधिक विषयों के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक ,सामाजिक, भावात्मक और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है तथा जाँच की जाती है lविकास खंड के मिडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल से 263स्काउट 258 गाइड संचालक मण्डल 27 प्रभारी 26 सेवा कार्य में 42 स्थानीय शिक्षक 16 रसोईया 9 कुल 644 सम्मिलित हुएl इस शिविर में भाग लिए स्काउट, गाइड तृतीय सोपान के बाद राज्य पुरस्कार के लिए पात्र होंगे जिन्हे आज समापन में अतिथियों के कर कमलो से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया lश्री रोहित चक्रधर नायक ग्राम भैरोपुर पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं आजीवन सदस्य के द्वारा सभी बच्चों व संचालक मण्डल के लिए स्मृति चिन्ह भेट किया गया l मुख्य अतिथि श्रीमती उषा पटेल का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया l
बतौर मुख्य अतिथिश्रीमति उषा पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड से शारीरिक बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास कर जीवन जीने की कला सीखते है और योग्य नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते है।शिविर के जिला पर्यवेक्षकश्री संतोष कुमार साहू, डी टी सी श्री शैलेन्द्र नायक जिला कोषाध्यक्ष, गिरीश पाढ़ी उपस्थित रहें l इस अवसर पर श्री सत्यनारायण अग्रवाल अध्यक्ष स्थानीय संघ उपाध्यक्ष गण आजीवन सदस्य गण श्री एम आर सावंत जिला शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कंन्नोजे जिला सचिव अभिषेक विश्वकर्मा डी ओ सीं स्काउट,लीनू चंद्राकर डी ओ सीं गाइड नरेश पटेल बी आर सीं दाऊ लाल चंद्राकर पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू पूर्व सचिव जिला संघ के द्वारा बधाई व शुभकामनाये दी l शिविर प्रशिक्षक मण्डल, दिलीप कुमार निषाद स्काउट प्रभारी, राजीव कुमार तिवारी मुख्य परीक्षक, झनेश कुमार साहू ब्लाक सचिव, लेखराम साहू,रोहणी कुमार देवांगन,नरेश नायक, अजय नायक,विष्णुचरण पटेल, भूपेंद्र दुबे,पतिराम पटेल अंशुमन तांडी, विजय सिन्हा,योगेश्वर, डड़सेना,चतुरभुज राणा आशीष तिर्की डोलामणी पटेल लीलिमा साहू ड़ी टी सी ,अनीता साहू,श्रीमती सरस्वती पटेल, सुकांति नायक, दीपिका देवांगन, चन्द्रिका साहू,सुशील पटेल भवानी कर,संतोषी ठाकुर, निर्मला चौधरी, कमला नायक,लक्ष्मी निषाद,महेश्वरी,लोकेश्वरी यादवउपासाना निषाद,श्रीजेता बाजपेई व सेतलाल पटेल महेन्द्र ताण्डी व समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे इस अवसर पर स्काउट्स गाईड्स के द्वारा आकर्षकसांस्कृतिक सुआ,कर्मा ,राउत नृत्य,पंथी प्रस्तुत किया गया।l समस्त ग्रामवासी व स्टाफ सावित्रीपुर का सहयोग सराहनीय रहा।संचालन श्रीमती सरस्वती पटेल गाइडर द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम की जानकारी ब्लाक मिडिया प्रभारी दिलीप निषाद व गौरव चंद्राकर ने दी l