बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावित्रीपुर में शनिवार को भारत स्काउट एवं गाइड संघ के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मिस्टर एंड मिसेज बेडेन पावेल के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत स्कार्फ से किया गया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड सेवा का एक माध्यम है। इसके माध्यम से मानवता के अनेकों कार्य किए जाते हैं। संघ इन्हीं गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम करता है। स्काउट गाइडस समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में अग्र पंक्ति में खड़े होने वाले आदर्श होते हैं, जो रोल मॉडल की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्काउट गाइड के महत्व को बताते हुए कहा कि यह संगठन बच्चों में चरित्र निर्माण एवं सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक महत्वपूर्ण संगठन है। स्काउटिंग सेवा भाव जागृत करता है यह समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार करने हेतु आवश्यक है। स्काउट संघ नैतिक मूल्यों की वृद्धि के साथ जीवन को आदर्श बनाने के लिए यह संगठन कार्य करता है। स्काउट गाइड से अनुशासन का बोध होता है और अनुशासन में रहकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरे शिविर के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा शिविरार्थियों को स्काउटिंग क्या है,नियम,प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना,राष्ट्रगान,बच्चों में चारित्रिक विकास, विकासात्मक प्रशिक्षण बालकों की विकासात्मक वेस्को की प्रशिक्षण, सिगनलिंग, मैपिंग, हैकिंग,नोटिंग, प्राथमिक चिकित्सा,दल संचालन,ग्रुप प्रणाली, टोली विधि, के बारे में जानकारी दिया गया।
भारत में स्काउटिंग की शुरुआत साल 1909 में हुई थी। भारत स्काउट गाइड का प्रतीक चिह्न तिपतिया घास पर लगा हुआ एक पुष्प-पत्ती है। भारत स्काउट गाइड का मकसद मानवजाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए तैयार रहना है। स्काउट गाइड से जुड़ी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, और भावनात्मक विकास में मदद मिलती है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, पूर्व मण्डी पिथौरा अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, स्काउट एवं गाइड संघ पिथौरा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, निज सचिव नरेन्द्र बोरे, विधायक प्रतिनिधिगण छबीलाल रात्रे, सुमित अग्रवाल, विजयराज पटेल, सोनू छाबड़ा, दिलीप निषाद,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री गणेश पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश विशाल, जनपद सदस्यगण पुरुषोत्तम धृतलहरें, आरती रात्रे, सरपंच शिवकुमारी मानिकपुरी, संजय गोयल, प्राचार्य पी सिदार, स्काउट एवं गाइड जिला उपाध्यक्षगण आनंद साहू, जय पवार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त लीलिमा साहू, जिला पर्यवेक्षकगण संतोष कुमार साहू, शैलेन्द्र कुमार नायक, शिविर संचालक रामकुमार नायक, क्वाटर मास्टर नरेश कुमार नायक, स्काउटरगण राजीव तिवारी, दिलीप निषाद, गाइडरगण सुकांति नायक, दीपिका देवांगन, चंद्रिका साहू आदि मौजूद रहे।
फोटो