सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केन्दुढार स्थित बनवारी गौशाला में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने गौमाता की पूजा अर्चना कर फल खिलाए तथा सभी की सुख समृद्धि की कामना किए। इस दौरान गौशाला संचालकों ने विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल को गौमाता की मूर्ति व मोमेंटो से सम्मानित किये।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को गोपाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। गोपाष्टमी के पर्व पर भगवान कृष्ण और गायों की पूजा होती है। मान्यता है कि गोपाष्टमी पर गौमाता की पूजा उपासना करने से 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। गौमाता को हमारी सनातन संस्कृति में धन और समृद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, और जो लोग अपनी पहली रोटी गौमाता को अर्पित करते हैं, उनके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। गोपाष्टमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना से नवग्रह दोष और धन संकट जैसी समस्याएं दूर होती हैं। गौमाता का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, और उनके गोबर व मूत्र से कई औषधियों का निर्माण भी होता है। मान्यता है कि गौमाता के गोबर की धूनी से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है, और घर में वास्तु दोष भी दूर होते हैं। गोपाष्टमी पर गौमाता की सेवा और पूजन से जीवन में शुभता और बरकत बनी रहती है।
इस अवसर पर दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर श्री राजीव लोचन महाराज, स्वामी सुमेधानंद ॠषि राज, महंत रामप्रसाद साहेब, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, बनवारी गौशाला संचालक विजय अग्रवाल,महंत लखन मुनी साहेब, देवराज महाराज, भाजपा नगर पालिका सरायपाली अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल,प्रवीण अग्रवाल, जयंती अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव, मदनलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, रंजना देवी अग्रवाल, वीणा देवी अग्रवाल, स्वर्ण सिंह सलूजा, संजय शर्मा, बिहारी अग्रवाल, गोकुलानंद प्रधान आदि सम्मानित जन मौजूद थे।