पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
संकुल श्रोत केंद्र समग्र शिक्षा ठाकुरदिया खुर्द में आज संकुल स्तरीय नवोदय प्रवेश परीक्षा व एकलव्य आवासीय प्रवेश परीक्षा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया । कोचिंग का शुभारंभ करते हुये मुख्य अतिथि बीआर सी सी नरेश पटेल ने कहा कि संकुल स्तर पर कोचिंग क्लास का शुभारंभ एक दीपक जलाने के समान है इससे चारो ओर उजाला फैलेगा इस अवसर पर संकुल समन्वयक सहित संकुल के शिक्षकों व बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रयास अन्य संकुलों के लिये प्रोत्साहन का राह साबित होगा । ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्रचार्य अक्षय साहू ने सभी बच्चों को कोचिंग का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया व शिक्षकों की इस पहल को अनुकरणीय बताया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर पटेल ,व मनोज सिन्हा ने भी सम्बोधित किया ।संकुल समन्वयक कौतुक पटेल ने कहा कि यह संकुल के शिक्षकों का एक छोटा सा समन्वित प्रयास है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का कोचिंग नही मिल पाता इसीलिये संकुल स्तर पर नवोदय विद्यालय प्रवेश व एक लव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये प्रति शनिवार कोचिंग दिया जावेगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक गोपाल नायक , मेहत्तर सिंह देवांगन , श्रीमती श्वेता ठाकुर श्रीमती आरती टंडेकर श्रीमती शारदा बरीहा प्रेम शंकर भोई राम करण बघेल प्रदीप कर ,तेजराम यादव व राम नारायण बरीहा आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन कौतुक पटेल ने किया ।