बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज़/हेमंत सिन्हा)
– मीटर रीडर संघ द्वारा हो रहे प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आज विद्युत वितरण केंद्र नवागढ़, नांदघाट, मारो, सम्बलपुर, अँधियारखोर के समस्त मीटर रीडर अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । मीटर रीडर के हड़ताल में जाने के बाद से मीटर रीडिंग कार्य प्रभावित है समय पर रीडिंग नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के समय अधिक भार वहन करना पड़ सकता है ।
मीटर रीडरों की मांग है कि स्मार्ट मीटर लगने से मीटर रीडिंग करने वाले रीडर लोग बेरोजगार हो जाएंगे। अतः समस्त रीडरों को वितरण केंद्र के अन्य कार्य मे सलंग्न करे, रीडिंग व बिलिंग दर में बढ़ोतरी करे । स्मार्ट मीटर लगने में अंकुश लगाये जाये। रीडर की मांग सजकता पूर्ण लिया जाये। उक्त विषयो की मांग हेतु अनिश्चित कालीन हड़ताल आयोजन किया है। मांग की पूर्ण होते तक रीडिंग बिलिंग कार्य प्रभावित रहेंगी।
उपरोक्त धरने पर राजेश जांगड़े, रघुवीर वैष्णव, आशीष कुमार,.राजेश कुमार वर्मा,.डोमन लाल साहू, .विकाश कुमार, भगवानी राम साहू, मनोज कुर्रे, सरोज कुमार बघेल, मनोज बंजारे, कमल कुमार मनहरे, वीरेंद्र बंजारे, प्रदीप जांगड़े, गोपाल राम, विजय कुमार,bउमाशंकर कोशले, शत्रुहन साहू, कमलेश कोशले, रामकुमार मनहरे, सतीश साहू, ईश्वर साहू, विकाश कुमार अनिल कुमार, रतन कुमार, प्रताप कुमार आर्यन सिंह उपस्थित रहे।