महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला स्तरीय आयोजित एक दिवसीय राज्य उत्सव में शिक्षा विभाग की ओर से लगाए शैक्षिक गतिविधियां एवं टीएलएम प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बना । इस प्रदर्शनी में आठ स्कूलों के विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट शैक्षिक एक्टिविटी गणित, विज्ञान ,भाषा ,फोर इन वन डिवाइस ,प्रकाश का ग्रीनहाउस प्रभाव, फसल चक्र,जल चक्र मिशन , चंद्रयान आदि का प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनी में नगरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला , टेंगना के दिव्यांग शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने लगातार 9 घंटे तक फोर इन वन डिवाइस, गणित पजल,अंक पहेली,रूपये का जादू , संक्रियाओं का सांप सीढ़ी ,तीलियों का कमाल, थ्री इन वन गणित गतिविधि को प्रदर्शित किए जिसे दर्शकों, अतिथि व बच्चों में अच्छा आकर्षण का केंद्र बना रहा एवं कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर व अधिकारीयों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त किये । इन शैक्षिक गतिविधि से बच्चों को सीखने सिखाने में महत्वपूर्ण मदद मिलता है जो मनोरंजन व आनंददायक होता है जिससे उनके शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास में सहायता मिलता है । 4 इन वन डिवाइस में बच्चे खेल में ही 100 में से ही 50 अंक अर्जित कर सकते हैं इन एक्टिविटी में जीतने वाले दर्शक, अतिथि व बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से पेन चॉकलेट देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर शिक्षा विभाग जिला व ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी गण उपस्थित रहे ।