रोहित चंद्रवंशी,दैनिक ट्रैक सीजी/ कवर्धा।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कबीरधाम जिला संघ द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने स्वयं कार्यक्रम में शिरकत की और स्काउटिंग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी स्काउट्स और गाइड्स को स्काउटिंग के 75 वर्षों के गौरवशाली सफर का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने स्काउटिंग के महत्व, नैतिक मूल्यों और समाज सेवा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्यों पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स ने स्थापना दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों में रंगोली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी कला और विचार प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिला।
75वें स्थापना दिवस के इस आयोजन ने स्काउटिंग से जुड़े सभी लोगों को एकजुट कर उनके भीतर सेवा, सहयोग और सृजनशीलता के मूल्यों को सुदृढ़ किया। स्काउट्स एवं गाइड्स ने एकजुट होकर समाज में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रुपेश जैन, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, पदेन जिला आयुक्त जिला एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, एस.के. जायसवाल, जिला सचिव नीलम यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट विंग) सुजीत कुमार गुप्ता व गाइड विंग से संजू मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी व गाइड विंग से भगवती हठीले,राज्य मिडिया प्रभारी पुष्पराज सिंह ठाकुर, स्काउट मास्टर ईशाक खान, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी एवं नगर के भोरमदेव ओपन रोवर क्रू, सेजेस रानी दुर्गावती चौक, मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम, सेजेस सिग्नल चौक, सेजेस कहचरी पारा, संस्कार पब्लिक स्कूल, अशोका पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर उ मा वि, विवेकानंद हाई स्कूल, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर, आर्दश विद्या मंदिर हाई स्कूल, ज्योति विद्या मंदिर हाई स्कूल आदि स्कूलों के स्काउट-गाइड व रोवर्स-रेंजर्स, स्काउटर-गाइडर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।