नवागढ़। नगर के निषाद समाज के लोगों ने परंपरानुसार नगर प्रधान विकास धर दीवान को मछली जाली उड़ाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में निषाद समाज के बंधु उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर निषाद समाज की अनूठी परंपरा आज भी कायम है। निषाद समाज घर-घर जाकर मछली पकड़ने का जाल ओढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना करते है, जसकी शुरुआत मालगुजार परिवार से की जाती है। क्षेत्र के निषादों को दिवान परिवार के प्रमुख समर्थकों में माना जाता है।
विकास दीवान ने कहा कि कि जाल ओढ़ाने से घर परिवार के लोगों के जीवन की हर समस्या इस जाल में फंसकर बाहर आ जाती है। जीवन में खुशहाली आती है। निषाद समाज के पूर्वज गुहा निषाद राज भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराए हैं। इसीलिए यह समाज हमेशा निस्वार्थ समाज सेवा करता आया है। निषादों के साथ हमारा पारिवारिक सम्बंध रहा है इसलिए निषादों का स्नेह हमें मिलता रहा है। आगे निषादों के साथ-साथ सभी समाज को साथ लेकर नवागढ़ के विकास के लिए काम करेंगे।
इस दौरान अशोक निषाद, सुरेश निषाद,गोवर्धन निषाद,पलटू निषाद,राजू निषाद,परमानद निषाद, शत्रुहान निषाद, राजेश निषाद, रामनाथ निषाद, भोला निषाद,कुंजू निषाद,शंकर निषाद, पक्कू निषाद, छबि निषाद,अनूप निषाद,रामकुमार निषाद,बिसाहू निषाद, रामभरोष निषाद, परदेशी निषाद,रमेश निषाद, रामकुमार निषाद, कार्तिक निषाद, बल्लु निषाद, अजय निषाद, गुड्डू निषाद,जानी निषाद,अवध निषाद,चंदू निषाद, गणेश निषाद,खेलु निषाद, खेलावन निषाद, संतोष निषाद,रज्जु निषाद,उमेश निषाद, कालू निषाद, धरमु निषाद,सुखराम निषाद, सुखी निषाद,दरसु निषाद आकाश निषाद, सागर निषाद, रवि निषाद, मेहतारु निषाद, कृष्णा निषाद,उमेश निषाद, गौतरिहा निषाद, नाक्कू निषाद, छोटेगुड्डू निषाद, सुन्दर निषाद,माझला निषाद, सीताराम निषाद, बंटी निषाद, डिग्गु निषाद, गणेश निषाद,मेलु निषाद, गगजु निषाद,तन्ने निषाद,धनाऊ निषाद,मिथलेश निषाद,बिस्बार निषाद,त्रिबेनी निषाद, दीपक निषाद,जितेंद्र निषाद,. मगलू निषाद,आकश निषाद, नारायण निषाद, करण निषाद, नंदू निषाद दुर्गेश निषाद, शत्रुहान निषाद बिषनाथ निषाद, बिष्णु निषाद सुरतिया निषाद वाशु निषाद, हुलाश यादव सहित बड़ी सख्या में लोग उपस्थित रहे।