बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
गत दिवस 5 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी स्टाल लगाए गए थे।जिसमें शिक्षा विभाग से बसना विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली के नौ बच्चों एवं दोनों शिक्षकों डॉ वीरेंद्र कुमार कर एवं डॉ गिरधारी साहू (प्रधान पाठक)द्वारा गणितीय कौशलों में बहुत ही कम समय में संख्या पहचान,वर्ग,वर्गमूल बड़ी संख्याओं का गुणा,भाग आदि विधाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कक्षा 4 थी से जयंती नेताम वर्ग के सवाल के साथ साथ संविधान के उद्देशिका का मौखिक वाचन, कक्षा पहली से जयश साहू बड़ी संख्याओं का पहचान, कक्षा 5 वीं से छवि साहू वर्गमूल पहचान, कक्षा 4 थी से कोमल पटेल बड़ी संख्याओं का गुणा, भाग, कक्षा पहली से अलका कर द्वारा सुभाषित एवं दीक्षा पटेल, दिशा साहू, उर्वशी सिदार, दीपेश चौधरी आदि ने भी विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन किया।जिसे देखकर जिला महासमुंद के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल (खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), डॉ सम्पत अग्रवाल (विधायक बसना), योगेश्वर राजू सिन्हा (विधायक महासमुंद), पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर,कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह जी, डीईओ श्री मोहन राव सावंत, उपसंचालक श्री सतीश नायर, श्री नंदकिशोर सिन्हा,डी एम सी श्री कमल नारायण चंद्राकर,ए पी सी श्रीमती सम्पा बोस, श्री रेखराज शर्मा जिला साक्षरता मिशन समन्वयक श्री डॉ पूर्णानंद मिश्रा बी आर सी सी बसना आदि ने खूब प्रशंसा करते हुए पूरे टीम को बधाई शुभकामनाएं दी।