शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–युवा देश और समाज की रीढ़ होती है।समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।
इसी बिच आज भटगांव कुदरिया पारा मे युवा शक्ति संगठन के बैनर तले बैठक किया गया जिसमे युवाओं द्वारा समाज के अति महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा किया गया समाज को बेहतर बनाने हेतु चर्चा किया गया,
वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था की सभी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन, असमानता न्यायसंगत अर्थव्यवस्था जिसमें समानता हो, गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई ख़त्म हो, छूवा छूत, उच्च नीच,लोगों का आर्थिक शोषण न हो तथा सामाजिक न्याय हो, इस कार्यक्रम मे रमेश कुमार चौधरी जिला (अध्यक्ष अनु जाति समाज )चरन कुमार चौधरी (संभागिय अध्यक्ष)जनक कुमार चौधरी(महासचिव )बाबूलाल चौधरी(कोषाध्यक्ष)जयप्रकास लास्कर(सयोंजक)अनित कनेडिया(संगठन मंत्री)परमेश्वर बघेल (उपाध्यक्ष)पुरनचंद अनंत प्रकाश कुमार चौधरी, रामेश्वर प्रसाद राजेद्र कुमार सैनी (संगठन मंत्री)जीत राम(संरक्षक)रामप्यारी,मनोज कुमार
भोले प्रसाद,रामेश्वर पाटिल(आर्यन) कामता प्रसाद,प्रदीप पाटिल
धर्म साय, डोल साय,रामनाथ,राजेश कुमार, डीकेश्वर,गंगा राम पाटिल,मनोज पाटिल,रतन कुमार,सोनूचौधरी(मिडिया प्रभारी)रामकुमार सैनी (सेक्टरअध्यक्ष), हृदय लाल (संगठन महामंत्री)अनिल,परमेश्वर चौधरी ,राजेश लास्कर,राजू चौधरी,रामकुमार,मुकेश, ओमप्रकाश,परमेश्वर, कृष्ण, पारस, बालगोविन्द, सीमा सैनी, संतोसी पालकर, लक्ष्मी चौधरी, मुस्कान खुसबू, कनिष्का व माताओं बहनो वरिष्ठ गण, युवतिओं, ग्राम वासी सैकड़ो कि संख्या मे सक्रिय रहे,