बेमेतरा (ट्रैकसीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
– पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 29 व 30.10.2024 को थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, कंडरका के क्षेत्रांतर्गत ग्राम कन्हेरा, उमरिया, मुरता स्ट्रीट लाईट के नीचे, ग्राम तेन्दुआ बांधापार, ग्राम मोहतरा जीओ टावर के पास, गाडाडीह रूसे मोड, करेली, मौली मंच, मगरघटा तालाब के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, कंडरका के पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें 13 प्रकरण दर्ज कर 54 जुआडियानो के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 37,150/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।