प्रशासनिक न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमान पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव, विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बाइक रैली का अयोजन
जिसमें 4 नवंबर को बाइक रैली के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर पी.सी. गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह 10ः30 बजे जिला न्यायालय परिसर से किया जाएगा। उक्त बाइक रैली जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरा लीगल वॉलिंटियर, लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायिक/विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता से की जाएगी। उक्त बाइक रैली जिला न्यायालय के प्रांगण से प्रारंभ होगी, 4 नवंबर को जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं प्रत्येक बंदी को प्रदत्त विधिक सहायता मामले की प्रगति से अवगत कराया जाएगा।
निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
5 नवंबर को वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सहयोग से किया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसमें बाहर के वृद्धजन भी आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। इसी तारतम्य में 6 नवंबर को जिला एवं तहसील स्तर परउ विद्यालयों/महाविद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 7 नवंबर को बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण एवं संप्रेषण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों एवं स ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मैराथन दौड़ एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन
9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरा लीगल वॉलिंटियर, लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायिक /विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के माध्यम से विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमती मानिका आध्या ने बताया कि 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव, विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आम जनता को जागरूक किए जाने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पैरा लीगल वॉलिंटियर, लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायिक/विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।