आरोपियो के कब्जे से लुट के नगदी रकम 03 हजार रूपये, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल जुमला 63,000/- रूपये जप्त कर किया बरामद।
बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)- दिनांक 22.10.2024 को प्रार्थी योगेश चंद्राकर उम्र 24 साल साकिन कन्हेरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराय कि में दिनांक 22.10.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे ग्राम उमरिया नर्सरी पास दाढी रोड के पास आरोपी विक्की सोनी ग्राम दाढी एवं उसके 02 अन्य साथी मिलकर प्रार्थी के मोटर सायकल को ओवरटेक कर अपनी गाडी सामने खडा करके रास्ता रोककर तीनो मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट करना तथा विक्की सोनी द्वारा प्रार्थी के मोबाईल वीवो कंपनी का वाई 21 कीमती 10,000/- रूपये, जिसमें जीयो कंपनी का सिम कार्ड लगा को लुट लेना तथा प्रार्थी के पैंट के दाहिने जेब में रखे नगदी रकम 12,500/- रूपये को जबरन निकाल लेने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 309 (6),127 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सउनि सुरेश सिंह राजपूत को अपराध विवेचना हेतु पुलिसचौकी खण्डसरा स्टाफ के साथ लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर की सुचना पर आरोपी विक्की सोनी एवं उसके साथी लक्की निषाद को ग्राम दाढ़ी में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 22.10.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे तीनो विक्की सोनी, लक्की निषाद एवं एक अन्य साथी मो.सा. होण्डा साइन क्रमांक सीजी 09 जे ई 8464 में उमरिया से ग्राम दाढ़ी जा रहे थे कि ग्राम उमरिया नर्सरी के सामने सुनसान इलाके देखकर ग्राम बेतर तरफ से आ रहे एक मो.सा. चालक का पीछे से ओवरटेक कर रास्ता रोककर उसके पास से एक मोबाइल एवं पेंट के बांये जेब में रखे 12,500/- रू को लुटकर दाढ़ी की ओर भाग गये थे लुट किये रकम में से 3500 रू को तीनो मिलकर खाने पीने में खर्च करना तथा बाकी रकम को 3000-3000 रू आपस में तीनो बंटवारा करना बताये।
आरोपी विक्की सोनी द्वारा लुट किये विवो वाय 21 मोबाइल, नगदी रकम 2000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा होण्डा साइन क्र. सीजी 09 जेई 8464 तथा आरोपी लक्की निषाद द्वारा लुट किये रकम में से 1000/- रू को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। प्रकरण में जुमला कीमती 6,3000/- रू को बजाप्ता शुमार किया गया है।
आरोपी 1. विक्की सोनी ऊर्फ चन्द्रभान सोनी पिता संतकुमार सोनी उम्र 22 साल साकिन दाढी वार्ड नंबर 12 थाना दाढी, 2.लक्की निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 19 साल साकिन दाढी थाना दाढी जिला बेमेतरा को दिनांक 25.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण मे 01 से अधिक आरोपी द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से धारा 3(5) बीएनएस जोड़ा गया है। तथा प्रकरण एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह, प्रआर शिवकुमार बंजारे, आरक्षक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, ऐश्वर्य कुमार सिन्हा, रोशन वर्मा, महेंद्र सोनवानी, स्वप्निल पांडेय सहित थाना दाढ़ी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।