अवैध रूप से मकान बनवाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी है मेहरबान
पथरिया – नगर पंचायत में इन दिनों बेजा कब्जा कर मकान बनाने का कार्य जोरों पर है। वहीं नगर पंचायत से बिना अनुमति लिए बगैर भी मकान का निर्माण किया जा रहा है। अवैध रूप से मकान बनाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी की कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसलों बुलंद हैं। दिन ब दिन हो रहे अवैध निर्माण के चलते नगर में आम निस्तारी व शासकीय योजनाओं के तहत भवन के लिए जगह सुरक्षित नहीं रह पाई है। 2008 से अस्तित्व में आई नगर पंचायत को लेकर नगर की चहुमुंखी विकास को लेकर लोगों में काफी हर्ष व्याप्त था। वर्तमान में पंचायत कार्यकाल के अपेक्षा नगर पंचायत के पंचवर्षीय कार्यकाल में नगर की विकास तो कोसों दूर है। जबकि नगर में भवन निर्माण करने वाला व्यक्ति द्वारा उक्त स्थल पर निर्माण करने हेतु आज तक किसी भी तरह की नगर पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई है। और न ही जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया है। बावजूद निर्माण कार्य आज भी नगर में जारी है।
सीएमओ अनुराधा राजमणि ने कहा……
नगर पंचायत सीएमओ अनुराधा राजमणि ने कहा कि हमारे द्वारा किसी भी तरह के कोई अनुमति किसी को नहीं दिया गया है। संज्ञान में आने के बाद मकान मालिक को मौखिक में बोला जाता है। यदि उसमें भी नहीं मानने पर तीन बार नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के टीम मिलकर उस मकान को हटाने की कारवाई किया जाएगा।